29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम में सफाई के लिए नयी एजेंसी को काॅन्ट्रेक्ट, 26 वार्डों की मिली जिम्मेदारी

नगर निगम में सफाई के लिए नयी एजेंसी को काॅन्ट्रेक्ट

Audio Book

ऑडियो सुनें

पूर्व से कार्यरत तीन एजेंसियों में दो का कान्ट्रेक्ट किया गया रद्द

पुरानी एजेंसी शिवम जन स्वास्थ्य की सेवा को रखा गया बरकरार

पूर्णिया. स्वच्छ पूर्णिया स्वस्थ पूर्णिया की मुहिम तेज करने के लिए नगर निगम ने सफाई के लिए एक नयी एजेंसी को ठेका दिया है. इसके आने से शहर में अब दो एजेंसी हो गयी है जिन पर पूरे शहर की सफाई की जिम्मेदारी होगी. नयी एजेंसी के जिम्मे शहर की पचास फीसदी वार्डों की सफाई का जिम्मा सौंपा गया है. नयी एजेंसी को निगम के संबंधित वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं निस्तारण कार्य, सड़क एवं नालों का सफाई कार्य, कामर्शियल क्षेत्र में रात्रि सफाई व समय-समय पर पर्व त्योहार व नगर में विभिन्न आयोजनों में साफ सफाई कर चकाचक बनाये रखने का निर्देश दिया गया है.

गौरतलब है कि नगर निगम के सभी 46 वार्डों की सफाई के लिए तीन एजे़ंसियां कार्यरत थीं. इनमें से दो एजेंसी क्रमश: जन कल्याण समिति और शाइन स्टेण्डर्स का कान्ट्रेक्ट दिए गये कार्यों में लापरवाही को लेकर रद्द कर दिया गया. इन दोनों के स्थान पर नयी सफाई एजेंसी लायन्स सिक्यूरिटी सर्विस को कान्ट्रेक्ट दिया गया है. इस एजेंसी को निगम के 46 में से कुल 26 वार्डों की सफाई का जिम्मा है. शेष 20 वार्डों की साफ-सफाई का जिम्मा पहले से कार्यरत शिवम जन स्वास्थ्य के पास ही है. अब सभी वार्डों की साफ-सफाई सिर्फ दो एजेंसी के माध्यम से हो रही है. सफाई एजेंसी को सफाई कार्य में कार्यरत सफाई कर्मियों की सुरक्षा और उनके हितों का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया है.

सफाई के लिए नयी एजेंसी को मिलेंगे 86 लाख

निगम के जानकारों की मानें तो नयी सफाई एजेंसी लायन्स सिक्यूरिटी सर्विस को 26 वार्डों की साफ-सफाई के लिए प्रति महीने करीब 86 लाख रुपये दिए जाएंगे. यानी एक वार्ड की सफाई के लिए प्रति महीने करीब 3 लाख 30 हजार रुपये से अधिक मिलेंगे जबकि पहले से कार्यरत सफाई एजेंसी शिवम को प्रति वार्ड करीब 2 लाख 70 हजार रुपये दिए जाते हैं. नयी एजेंसी को एग्रीमेंट के तहत रविवार को भी 26 वार्डों में साफ-सफाई का जिम्मा मिला है. रविवार को साफ-सफाई नहीं करने पर इस दिन का पेमेंट कट किया जाएगा. इसके अलावा कमर्शियल पैलेस में सुबह के साथ-साथ देर शाम में भी साफ-सफाई करेगा.

सफाई एजेंसी को बेहतर कार्य करने का आदेश

नयी एजेंसी प्रतिदिन निगम 26 वार्डों के घरों में डोर टू डोर कचरा संग्रह करना है. वहीं नियमित रूप से नाले की बेहतर साफ-सफाई करनी है. वहीं निगम के 46 वार्डों में से शिवम के जिम्मे के 20 वार्डों में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 32, 33, 45 और 46 वार्ड शामिल है. जबकि नयी सफाई एजेंसी लायन्स के जिम्मे में वार्ड 8, 11, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43 और 44 वार्ड शामिल है. नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने नए व पुराने सफाई एजेंसी को शहर की बेहतर साफ-सफाई करने का आदेश दिया है.

कहते हैं अधिकारी

नगर निगम के 46 वार्डों की साफ-सफाई तीन सफाई एजेंसी के जगह अब दो एजेंसी कर रही है. निगम के 46 वार्डों में से 26 वार्डों की साफ-सफाई नए सफाई एजेंसी लायन्स सिक्यूरिटी सर्विस को दिया गया है, शेष 20 वार्डों की साफ-सफाई पहले से कार्यरत शिवम जनस्वास्थ्य के जिम्मे ही है दो सफाई एजेंसी जन कल्याण समिति और शाइन स्टेण्डर्स को शहर की साफ-सफाई से हटा दिया गया है. नयी एजेंसी को 26 वार्डों के मोहल्ले में रविवार को भी डोर टू डोर कचरा संग्रह करना अनिवार्य है. पवन कुमार पवन, सिटी मैनेजर नगर निगम पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel