पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना क्षेत्र की भोगा करीयात पंचायत के छतिया गांव में रक्षाबंधन की तैयारियां मातम में बदल गयीं. शनिवार को वार्ड संख्या 6 में मिठाई बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गयी. घटना में घर मालिक सुरेश साह का बेटा दीपक साह और बहू पूजा कुमारी झुलस गए दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, त्योहार पर दुकान में बेचने के लिए सुबह-सुबह घर में मिठाई बनाई जा रही थी. गैस चूल्हा जलाते ही अचानक आग लग गयी. आग तेजी से पूरे घर में फैल गयी. ग्रामीणों ने बताया कि घर में रखे डीजल के डब्बे से आग और भयावह हो गयी. आग की तेज लपटों में घर में रखी बाइक और अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गए. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते आग पर नियंत्रण न पाया जाता तो आस-पास के दर्जनों घरों को भी नुकसान हो सकता था ग्रामीणों की सूझबूझ और साहस से एक बड़ा हादसा टल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

