9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमदाहा में आग से चार घर जले, गृहस्वामी रेफर

Four houses burnt in fire in Dhamdaha, homeowner referred

धमदाहा. धमदाहा प्रखंड के इटहरी पंचायत के वार्ड नंबर 04 प्रियंकर के प्रेमनगर में बुधवार को आग लगने से चार घर जलकर राख हो गये. जबकि एक गृहस्वामी गंभीर रूप से झुलस गया जिसे हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस घटना में एक दर्जन मवेशी व घरेलू सामानों सहित लाखों की क्षति हुई है. अग्निपीड़ितों में प्रेमनगर निवासी वकील मण्डल,नरसिंह मण्डल ,राजेश मण्डल शामिल हैं. घटना की बाबत पीड़ित ने बताया कि हमलोग गेहूं कटनी करने खेत चले गए थे. आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों से मिली.जबतक हमलोग घर पहुंचते तब तक आग बेकाबू हो गयी थी. इसी दौरान वकील मण्डल के पिता कृत्यानंद मण्डल घर मे रखे बक्से में रखी नगद राशि निकालने आग लगे घर में घुस गये. इसी क्रम में आग से जली टट्टी उसके शरीर पर आ गिरी जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गये. इसके साथ ही घर के सामान व एक दर्जन बकरी चपेट में आ गये. घटना की सूचना पाकर अंचल पदाधिकारी कुमार रविन्द्र नाथ मौके पर पहुंचे . सीओ ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए पॉलीथिन देते हुए सरकारी मुआवजा देने की बात कही. जबकि उपप्रमुख चंद्रकांत मुखिया,इटहरी मुखिया प्रतिनिधि विकास मण्डल, उप मुखिया प्रतिनधि संतोष मण्डल, उदीयन कुमार, पंचायत समिति सदस्य विशाल कुमार, मुकेश महतो, अखिलेश महतो आदि ने पीड़ि परिवारों को सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें