पूर्णिया. सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत खरीफ 2023 मौसम के चार किसानों को 4319 रुपये सहायता राशि का भुगतान किया गया. यह राशि लाभार्थी के खाते डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया. शेष किसानों के खाते में शीघ्र ही सहायता राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. खरीफ 2023 मौसम के आवेदनों का सत्यापन कार्य लगभग पूर्ण करा लिया गया है. गौरतलब है कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना, राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है.इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल नुकसान होने की स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है एवं इसके लिए किसानों द्वारा कोई प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है. यह योजना किसानों को संकट के समय आर्थिक सहयोग प्रदान करती है तथा उन्हें खेती जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करती है. योजना अंतर्गत खरीफ 2023 मौसम में धान एवं मकई फसल को पंचायतस्तरीय फसल तथा सोयाबीन, आलू, बैंगन, टमाटर एवं गोभी फसल को जिलास्तरीय फसल के रूप में अधिसूचित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है