पूर्णिया. गुरुवार को महामाया मंदिर केंद्र, सुद्दीन चौक पूर्णिया में भारतीय योग संस्थान का 59 वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ उठ जग मुसाफिर भोर भयो जैसे भजन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ. तत्पश्चात विविन्न आसनों में योगासन का अभ्यास कराया गया.इस मौके पर भारतीय योग संस्थान के वरीय अधिकारी अजित लाल, जिला प्रधान डॉ एस के सिन्हा, संगठन मंत्री सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने भारतीय योग संस्थान के स्थापना, उद्देश्य एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. केंद्र प्रमुख ममता श्रीवास्तव, उप केंद्र प्रमुख आरती सिन्हा, योग शिक्षिका सीमा मंडल ने आसनों एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया. इस अवसर पर साधक- साधिकाओं में अजय सिन्हा, निरंजन कुमार, रितेश कुमार, पवन कुमार संदीप दत्ता, संगीता सिन्हा, शीला चौधरी, रीता देवी, संगीता देवी, ललिता देवी की सराहनीय भूमिका रही. प्रार्थना शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.धन्यवाद ज्ञापन आरती सिन्हा ने किया और मंच संचालन सतीश श्रीवास्तव द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है