पूर्णिया. देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित रहा है. आज जो भारत संचार क्रांति में ऊंचाइयों पर पहुंचा है, यह उन्हीं का देन है. उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने में उनका महात्वपूर्ण योगदान रहा है. युवाओं को वोट देने का अधिकार की उम्र सीमा 18 वर्ष कर युवाओं को देश की संसदीय प्रणाली में भागीदारी का अवसर प्रदान किया. स्वर्गीय गांधी की सबसे बड़ी खासियत थी की एक साधारण कार्यकर्ता भी उनसे सीधे मिल पाता था और आम जनता भी सीधे संपर्क कर सकता था. वह सभी की बातों को सुनते थे. यह प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं को भी लागू किया. उन्होने देश की एकता अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे डाली. देश उनके कार्यों को हमेशा याद करता रहेगा. 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर रंजन सिंह, दिलीप कुमार दीपक, नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, आश नारायण चौधरी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, गौतम वर्मा, अखिलेश कुमार, अंजलि श्रीवास्तव, रजनी शाह, अनवर आलम, मनोज झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है