14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की आखिरी सोमवारी पर पूर्णिया के शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

सावन की आखिरी सोमवारी को पूर्णिया के मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से शाम तक भक्तों की भारी भीड़ शिव मंदिरों में दिखी.

पूर्णिया. सावन की आखिरी सोमवारी को पूर्णिया के मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से शाम तक भक्तों की भारी भीड़ शिव मंदिरों में दिखी. इस अवसर पर भक्तों ने घरों एवं मंदिरों में शिव चालीसा, शिवपंचाक्षर स्तोत्र एवं महामृत्यु़ंजय मंत्र का जाप किया. हरे एवं पीले परिधानों में सजे युवाओं में आखिरी सोमवारी को लेकर खासा उत्साह दिखा. अब तक सोमवारी का व्रत न रखनेवाले युवाओं ने भी इस बार व्रत रखा एवं शिव को जलाभिषेक किया. शहर के शिव मंदिरों के साथ-साथ छोटे बड़े सभी मंदिरों को इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया था. शिव भक्तों ने जलाभिषेक के साथ साथ रुद्राभिषेक भी किया.शाम को सभी शिव मंदिरो में शृंगार पूजा की गई एवं प्रसाद वितरण भी किया गया.

हर हर महादेव के जयकारा से गूंज उठा पूर्णिया सिटी

पूर्णिया. सावन की अंतिम सोमवारी पर पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगायी और नदी का जल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक किया. पूर्णिया सिटी में सोमवार को मेला जैसा नजारा दिखा. सिटी के सौरा नदी में स्नान करने और जल भरने के लिए मध्य रात्रि से ही भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. रात के 12 बजे से सुबह छह बजे तक हजारों श्रद्धालुओं ने यहां स्नान किया. इसमें कई भक्तों ने बगल के शिवालय में जलाभिषेक किया तो कई लोग नदी से जल भर कर अपने-अपने इलाके के शिवालय ले गये. इस दौरान पूर्णिया सिटी में मेला लगा लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें