10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, प्रसूता को लेकर भागे स्वास्थ्यकर्मी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी

भवानीपुर (पूर्णिया). जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में मंगलवार को 11 बजे दिन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से अफरातफरी मच गयी. घटना के वक्त एक महिला का प्रसव कराया जा रहा था. स्थिति इतनी भयावह हो गयी कि बेड सहित प्रसूता को लेकर स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षित स्थान की ओर भागे. बाहर निकलने के बाद किसी तरह अग्निशमन यंत्र, मिट्टी, बालू एवं पानी फेंक कर आग पर काबू पाया गया. घटना के संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार उपरोझिया ने बताया कि ट्रांसफार्मर सिर्फ अस्पताल के लिए लाया गया था. अन्यत्र भी इस ट्रांसफार्मर से लोगों को बिजली आपूर्ति कर दी गयी है. इसके कारण इस ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक हो रहा है. घटना होने का यह भी एक कारण है. धुंंआ फैलने पर सीढ़ी से उतरीं नर्सें प्रत्येक मंगलवार को एएनएम जीएनएम का साप्ताहिक बैठक की जाती है. नीचे शॉर्ट सर्किट के कारण आग फैल रही थी. ठीक इसके ऊपर जीएनएम एएनएम की साप्ताहिक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार उपरोझिया कर रहे थे. आग से चारों ओर काफी धुआ फैल गया. किसी को कुछ नहीं दिखाई पड़ रहा था. एकमात्र सीढ़ी से जान जोखिम लेकर सारी नर्सें उतरीं. आग पर काबू होने के बाद ली राहत की सांस घटना के काफी देर के बाद कर्मियों ने राहत की सांस ली. इससे पहले बाहर निकलने के बाद किसी तरह अग्निशमन यंत्र, मिट्टी, बालू एवं पानी फेंक कर आग पर काबू पाया गया. पानी डालने के बाद आग और काफी तेज हो जाती थी. बालू और मिट्टी फेंककर आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू होने पर अस्पताल में शांति का माहौल बना. धीरे-धीरे सभी कर्मी अपने-अपने काम पर लौट आए. फोटो. 28 पूर्णिया 17- शॉर्ट सर्किट में लगी आग की लपटें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें