पूर्णिया. के हाट थाना की पुलिस ने एक महिला धंधेबाज को 6.160 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. रविवार को थाना के पुअनि अनमोल रत्न व सशस्त्र बल के द्वारा संध्या गश्ती की जा रही थी. गश्ती के क्रम में केहाट थानान्तर्गत हाउसिंग कॉलोनी के पास पुलिस गाड़ी को देखकर एक महिला भागने लगी, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये महिला से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम शबिना खातुन उर्फ बौसी वाली उम्र 55 वर्ष, पति अयुब अंसारी, साकिन हॉउसिंग कॉलोनी बताया. उक्त महिला की तलाशी ली गयी, तो उसके पास से एक डब्बा में छोटे-छोटे प्लास्टिक में बंधा हुआ कुल 6.160 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. महिला से बरामद स्मैक के बारे में पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य साथी के नाम बताये हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. स्मैक को जब्त कर महिला को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. फोटो. 31 पूर्णिया 20- बरामद स्मैक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है