28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह में सेवानिवृत शिक्षक को दी गयी विदाई

परिजन एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे

पूर्णिया. शिक्षक सुरेश प्रसाद साह की सेवानिवृति के मौके पर मध्य विद्यालय नगरही धीमा में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, परिजन एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे. समारोह में शिक्षक श्री साह को विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र, माला पहना कर विदाई दी गयी. वहीं समारोह में वक्ताओं ने सेवानिवृत शिक्षक श्री साह के विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा की चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत होना एक परंपरा है जिसका हर किसी को पालन करना है. श्री साह का शिक्षकों एवं छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा. आज इनका विद्यालय से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है. एक शिक्षक के रूप में सुरेश साह ने हमेशा बेहतर कार्य किया. उनकी कार्यशैली हमेशा सभी शिक्षकों को प्रेरणा देती रहेगी. वक्ताओं ने कहा कि सुरेश साह एक सफल शिक्षक होने के साथ साथ एक सफल इंसान और समाजसेवी भी हैं. उन्होंने शिक्षक की नौकरी एक चैलेंज के रूप में निभाई. विदाई समारोह में लोगों ने कहा कि इस मौके पर इतनी भीड़ उनके स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का एक उपहार है. समारोह में मौजूद लोगों ने उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. वहीं शिक्षक श्री साह के पुत्र डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि उनके पिता ने ईमानदारी पूर्वक विद्यालय में योगदान दिया और बच्चों को शिक्षा दी. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकों के अलावा श्री साह की पत्नी अनिता देवी, पुत्र डॉ. संतोष कुमार, दीपक कुमार, पुत्री सुलेखा कुमारी, आशा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें