16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्ति पर निगमकर्मी को दी गयी विदाई

बिनोद यादव का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा

महापौर ने कहा- बिनोद यादव का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा

पूर्णिया. नगर निगम सभाकक्ष में शुक्रवार को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग के लिपिक सह सहायक विनोद यादव की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में नगर निगम के अधिकारी, कर्मी एवं विभिन्न वार्डों के पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों ने विनोद यादव को विदाई दी. महापौर विभा कुमारी एवं पार्षदगण द्वारा उन्हें अंगवस्त्र, बुके सहित अन्य उपहार भेंट कर विदाई दी गई. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि विनोद यादव ने पूर्णिया नगर निगम में लगभग 35 वर्षों तक अपनी सेवा दी. उनका कार्यकाल काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा. महापौर श्रीमती कुमारी ने कहा कि नौकरी है जिसमें सेवानिवृत्त होनी भी तय है मगर जिस सेवा भावना से विनोद जी ने पूर्णिया नगर निगम में कार्य किया है उसे कभी नहीं भुला सकते हैं. कहा कि एक कर्मी को इतनी संख्या में वार्ड पार्षदों एवं कार्यालय कर्मियों के द्वारा दिया जा रहा सम्मान ही इस बात की गवाही है कि इनका व्यवहार काफी मिलनसार व सम्मानजक रहा है. मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र यादव, सिटी मैनेजर पवन कुमार पवन, वार्ड पार्षद अमित सोनी, अंजनी साह, गुलाब हुसैन, कृष्ण कुमार पासवान, स्वपन घोष, आतिश सनातनी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीप्रसाद महतो, बंटी मिश्रा, मो रहीम, बहादुर यादव, मनोज साह, बड़ा बाबू उमेश यादव, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, अमीन राजदेव जी सहित नगर निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मीगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें