14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात केंद्रों पर आज होगी क्षेत्र सहायक पद के लिए परीक्षा

पूर्णिया जिले में क्षेत्र सहायक पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा रविवार 10 अगस्त को एकल पाली में (12:00 बजे मध्याह्न से 02:15 बजे अपराह्न तक) होगी.

पूर्णिया. पूर्णिया जिले में क्षेत्र सहायक पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा रविवार 10 अगस्त को एकल पाली में (12:00 बजे मध्याह्न से 02:15 बजे अपराह्न तक) होगी. इसके लिए कुल 07 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें कुल 2960 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि के दौरान 500 गज के अर्धव्यास में बी एन एस एस की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गयी है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए अपर समाहर्ता राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा तथा जैमर लगाने का निर्देश दिया गया. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल तथा अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूरी तरह लें जाने पर प्रतिबंधित है. परीक्षा में प्रतिनियुक्ति किसी भी अधिकारी को परीक्षा परिसर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर भी रोक लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel