13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव की समाप्ति के बाद ईवीएम वीवीपैट मशीन स्ट्रॉन्ग रूम में सील

चुनाव की समाप्ति के बाद

पूर्णिया. जिले में विधान सभा चुनाव के संपन्न हो जाने के बाद चुनाव कार्यों में इस्तेमाल किये गये सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की गिनती कर जिला प्रशासन ने उसकी सीलिंग कर उसे वेयरहाउस स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखवा दी है. इस प्रक्रिया में बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट सहित सभी रिज़र्व मशीनें भी शामिल रहीं. मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम की अंतिम सीलिंग की गई. इसके पूर्व जिलाधिकारी श्री कुमार ने वेयरहाउस और स्ट्रॉन्ग रूम के गहन निरीक्षण के दौरान सभी बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट मशीनों का सीरियल नंबर, टैगिंग, स्टैच्यूरी रिकॉर्ड और दस्तावेज़ों का मिलान करवाकर मॉक पोल रिकॉर्ड, लेबलिंग और सीलिंग टैग की संगतता की भी जांच की तथा सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया. स्ट्रॉन्ग रूम के भीतर और बाहर की साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरों की निरंतर कार्यशीलता, बैकअप पावर व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष की मॉनिटरिंग प्रणाली और सुरक्षा बलों की तैनाती की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए. डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि सभी ईवीएम वीवीपैट मशीनों को पूर्ण सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ संरक्षित किया गया है. सीलिंग प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा हेतु अनवरत सीसीटीवी निगरानी, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और नियंत्रण कक्ष की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि मशीनों की सुरक्षा और विश्वसनीयता में किसी प्रकार की कमी न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel