पूर्णिया, शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती पर युवाओं का कार्यक्रम आयोजित कर यह संदेश देने की कोशिश की गई कि वे महज इतिहास नहीं बल्कि आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा और साहस का प्रतीक हैं. यह आयोजन बीते शनिवार को जिला स्कूल परिसर में जनमन पीपल्स फाउंडेशन की ओर से किया गया था. इसमें जिले के सभी 14 प्रखंडों से आए विद्यार्थियों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं ने भगत सिंह के विचारों, देशभक्ति और समाज परिवर्तन के संदेश को अपनी रचनाओं में जीवंत किया. इस अवसर पर जिला स्कूल मैदान में एक पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई. इसमें साहित्य, इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों और समाज सुधारकों से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं. उपस्थित लोगों ने पुस्तकों की खरीदारी कर आयोजन को और सार्थक बनाया. इसके साथ ही एक विशेष पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें भगत सिंह के जीवन, उनकी बिहार यात्रा तथा पूर्णिया जिले के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के योगदान को विस्तार से प्रस्तुत किया गया. यह प्रदर्शनी युवाओं और नागरिकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुई. जनमन पीपल्स फाउंडेशन के शौर्य राय ने कहा कि जनमन का उद्देश्य भगत सिंह के विचारों और आदर्शों को युवाओं तक पहुंचाना है. अगले वर्ष से भगत सिंह की जयंती को और व्यापक स्तर पर मनाने केलिए भगत सिंह युवा महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा. आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था जनमन के सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश ने संभाली और उन्होंने सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों तथा आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

