स्थल निरीक्षण के बाद डीएम ने सरकार को जल्द प्रस्ताव भेजने क दिया निर्देश
भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराने का लिया गया निर्णय
पूर्णिया. पूर्णिया शहर में अलग-अलग तीन स्थानों पर एस्केलेटर युक्त फुट ओवरब्रिज का निर्माण होगा. डीएम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी चिन्हित स्थलों पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए अविलंब विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. डीएम कुंदन कुमार ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र में सुरक्षित यात्रा के लिए भीड़ भाड़ वाले स्थलों में आधार भूत संरचनाओं के विकास के लिए स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सर्व प्रथम जिला पदाधिकारी ने जीएमसीएच के मुख्य द्वारा के पास फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. इसके पश्चात लाइन बाजार के बिहार टॉकीज मोड के पास और तीसरा बस स्टैंड पूर्णिया के पास विकास बाजार से बस स्टैंड जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का निर्णय लिया गया. स्थलीय निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर पार्थ गुप्ता, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था पूर्णिया, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.सड़क सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि सभी फूट ओवर ब्रिज एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) से युक्त हो, इसे सुनिश्चित करते हुए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया.जिला पदाधिकारी ने बताया कि फुट ओवर ब्रिज का निर्माण ज्यादा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर कराने का निर्णय लिया गया है जिससे सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिले तथा यात्रियों को सड़क पार करने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.दिव्यांगजनों, बुजुर्गो तथा मरीजों को होगी सहूलियत
उन्होने बताया कि एस्केलेटर से युक्त फूट ओवर ब्रिज बनाने से दिव्यांगजनों, बुजुर्गो तथा मरीजों को सड़क पार करने में सहूलियत होगी.फुट ओवर ब्रिज के निर्माण हो जाने से भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सड़क पार करने में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.कार्य में तेजी लाने का निर्देश
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन आम लोगों को सुरक्षित तथा आरामदायक यात्रा का लाभ देने हेतु लगातार प्रयासरत है. फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी इसी दिशा में एक कदम है. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को इसमें तीव्रता से कार्य करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया जिससे फूट ओवर ब्रिज के निर्माण में अनावश्यक विलंब नहीं होने पाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है