11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदियों में उफान से तटवर्ती गांवों में कटाव तेज, रसेली घाट पर नाव का परिचालन बंद

अमौर प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दिनों से हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है और तटवर्ती इलाकों में नदी कटाव तेज हो गया है.

अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दिनों से हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है और तटवर्ती इलाकों में नदी कटाव तेज हो गया है. इससे तटवर्ती गांव के लोग सहमे हुए हैं. प्रखंड क्षेत्र में परमान नदी का जलस्तर बढ़ने से रसेली घाट में नाव का परिचालन बंद हो गया है, जिससे आम लोगों को इस मार्ग में आवागमन में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज हो गया है और कटाव की चपेट में किसानों के फसल लगे उपजाऊ जमीन कटकर नदी में समाहित हो रही हैं. इसी स्थान पर 10 साल से लंबित रसेली घाट का पुल निर्माण कार्य चल रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल का निर्माण कार्य प्रभावित होने की संभावना प्रबल है. इसी प्रकार ज्ञानडोव पंचायत के वार्ड 03, पैठानटोली गांव में दास नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी कटाव तेज हो गया है और दर्जनों परिवार कटाव की जद में आ गये हैं. कटाव का रुख गांव की ओर बढ़ता देख कई परिवार अपना आशियाना तोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं. प्रखंड क्षेत्र में कनकई और महानंदा नदियों का जलस्तर भी उफान पर है और इन नदियों के तटवर्ती क्षेत्र में भी नदी कटाव तेज है. हालांकि क्षेत्र में अभी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है, लेकिन तटवर्ती क्षेत्र में नदी कटाव शुरू होने से लोग भयभीत नजर आ रहे हैं.

ज्ञानडोव पंचायत के पैठानटोली गांव में दास नदी के कटाव की सूचना मिली है. कटाव स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया है. कुछ परिवारों का घर कटाव की जद में आ गया है. इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी गयी है. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अग्रेतर सुरक्षात्मक कार्यवाही की जायेगी.

कृष्णमोहन राय, सीओ, अमौरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel