10 सितंबर तक हर हाल में सारी सुविधा उपलब्ध कराने का दिया गया निर्देश पूर्णिया. आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की पूर्व तैयारी के क्रम में बुधवार को निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था के मद्देनजर प्रमंडलीय जिला के संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई. इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता जिला पूर्णिया,कटिहार,अररिया एवं किशनगंज ने भाग लिया. बैठक में आयुक्त ने विभागवार संबंधित पदाधिकारियों से मतदान केंद्रों पर अद्यतन उपलब्ध सुविधाओं यथा – पेयजल,शौचालय,विद्युत, फर्नीचर,रैम्प,साइनेज,शेड एवं आदि आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की गहन समीक्षा की.समीक्षा के क्रम में आयुक्त द्वारा सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों, जिनके अधीन भवनों में मतदान केंद्र अवस्थित है,सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर सभी आश्वस्त न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं 10 सितम्बर तक हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. सभी कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि जितने भी मतदान केन्द्रों एवं चलंत मतदान केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था उपलब्ध है अथवा नहीं इसका भौतिक जांच करें और जहां बिजली उपलब्ध नहीं है, उस मतदान केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था निर्धारित समय सीमा के अंदर करें. आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने जिले के निबंधित वाहनों की सूची तैयार करें और दो दिनों के अंदर अतिरिक्त वाहनों की सूची के साथ यह प्रमाण पत्र समर्पित करें की कोई वाहन सूची में नहीं छूटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

