भवानीपुर. प्रखंड अन्तर्गत मध्य विद्यालय बभनचक्का में कक्षा-1 से 8 तक के बच्चों के अभिभावकों के साथ अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका चंचल कुमारी एवं मंच संचालन शिक्षक नरुत्तम कुमार ने किया.कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से किया गया. अभिभावक गोष्ठी में प्रधानाध्यापिका चंचल कुमारी ने वार्षिक मूल्यांकन का रिजल्ट जारी कर अभिभावकों के सामने रिजल्ट साझा की. सभी बच्चों के बीच प्रगति पत्रक वितरण किया गया. प्रधानाध्यापिका ने अभिभावकों से बच्चों को ससमय विद्यालय ड्रेस में भेजने का अनुरोध किया ताकि आपके बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो सके. बच्चों का उपस्थित संतोषजनक नहीं होने पर उन्हें परीक्षा देने से एवं आगे के वर्ग में जाने में परेशानी हो सकती है. शिक्षक नरुत्तम कुमार ने कहा कि सभी बच्चों को एफ एल एन कीट भी वितरित किया गया है.अभिभावकों का कर्तव्य बनता है कि बच्चों को अच्छी तालीम देने के लिए विद्यालय भेजना उनकी अहम भूमिका होगी.शिक्षक संजय कुमार मंडल ने बच्चों के हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा बहुत ही अहम है.विदाई गीत से बैठक संपन्न हुआ. मौके पर शिक्षक रणविजय कुमार, रानी कुमारी,फरहत सिद्दकी, सतीश कुमार यादव, असजद मोईन सहित दर्जनों अभिभावक एवं सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है