एक सप्ताह से तेज हो गई है कटिंग और ट्रिपिंग की रफ्तार
उपभोक्ताओं ने दिलाया प्रशासन का ध्यान, शीघ्र सुधार का आग्रह
पूर्णिया. गुलाबबाग और आसपास के इलाके में बिजली का सप्लाई सिस्टम पिछले एक सप्ताह से बाधित चल रहा है. कभी पूरी रात तो कभी घंटों बिजली गायब रह रही है. कटिंग और ट्रिपिंग की रफ्तार इतनी तेज हो गई है कि पता ही नहीं चलता कब कितनी दफे बिजली आयी और गई. इलाके के आम उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में बेहाल और परेशान हो रहे हैं. स्थानीय नागरिकों ने आम उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए जिला प्रशासन से ठोस पहल का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि शहर में अभी लगातार मेंटेनेंस का काम चल रहा है और इसके लिए बिजली कंपनी की ओर से अमुक दिन अमुक इलाकों में बिजली के डिस्टर्व रहने की सूचना भी जारी की जा रही है. उपभोक्ताओं को हैरानी इस बात की है कि जिन इलाकों के लिए कोई सूचना जारी नहीं की गई है वहां भी बिजली की आपूर्ति घंटों डिस्टर्व रह रही है. दरअसल, बिजली को लेकर ज्यादा परेशानी गुलाबबाग के इलाके में है. बिजली कंपनी की ओर से गुलाबबाग के लिए गुरुवार को कोई सूचना नहीं है फिर भी गुरुवार को यहां बिजली की ट्रिपिंग लगातार होती रही. यही स्थिति यहां पिछले कई दिनों से चल रही है. कई स्थानीय उपभोक्ताओं ने इस बाबत फोन कर अपनी परेशानी बतायी और प्रशासन से इस दिशा में शीघ्र पहल करने का आग्रह किया. स्थानीय उपभोक्ताओं ने जानकारी दी है कि चंदननगर के आसपास पिछले कई दिनों से अमूमन हर सुबह बिजली कट जाती है और कम से कम एक घंटे के बाद आ रही है. गुरुवार को सुबह सात सवा सात बजे जो बिजली कटी वह फिर साढ़े आठ बजे के बाद आयी. इसके बाद पूरे दिन कटिंग-ट्रिपिंग का सिलसिला जारी रहा. उपभोक्ताओं की मानें तो बागेश्वरी स्थान के आसपास मुहल्लों के अलावा गुलाबबाग बाजार में भी सप्लाई सिस्टम कंटीन्यू काम नहीं कर रहा है. इधर, विभागीय स्तर पर यह स्वीकार नहीं किया जा रहा है कि इस इलाके में बिजली की कोई समस्या है. लोगों ने बताया कि उपभोक्ताओं का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही इसको लेकर जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

