धमदाहा. धमदाहा व रूपौली विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए. शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अनुपम एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी मोहित आनंद की मौजूदगी में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिह्न दिए गए. धमदाहा से कुल 11 प्रत्याशी में जदयू की लेशी सिंह को तीर, राष्ट्रीय जनता दल के संतोष कुमार कुशवाहा को लालटेन, जनसुराज पार्टी के राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव को स्कूल का बस्ता, एआईएमआईएम के मो इश्तियाक आलम को पतंग, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के भगवान मरैया को फूलगोभी,जागरूक जनता पार्टी के मनोज शर्मा को गैस चूल्हा,निर्दलीय प्रत्याशियों में रमण कुमार को सेब, कुमारी कुमकुम रानी को एयरकंडिशनर, चंद लाल उरांव को अलमारी, प्रदीप यादव को बाल्टी और विंदेश्वरी शर्मा को बेबी वॉकर चुनाव चिह्न मिला है. —————— रूपौली विधानसभा के सभी 15 प्रत्याशी को मिला चुनाव चिह्न धमदाहा. रूपौली विधानसभा के कुल 15 प्रत्याशी को चुनाव चिह्न दिया गया. निर्दलीय शंकर सिंह को कैंची, जदयू के कलाधर मंडल को तीर, राजद की बीमा भारती को लालटेन, जनसुराज के आमोद मंडल को स्कूल का बस्ता, बहुजन समाज पार्टी के जैनेंद्र कुमार को हाथी, आम आदमी पार्टी के विकास मंडल को झाड़ू, राष्ट्रीय समाज पक्ष के अवध किशोर शर्मा को केतली, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमोद कुमार मंडल को बेबी वॉकर, दी नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के मो. नफीस मंसूरी को चूड़ियां, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राजीव कुमार को फूलगोभी ,निर्दलीय प्रत्याशियों में अशोक मंडल को फ्लॉन्स युक्त टोकरी, गुलजार को मोतियों का हार, नित्या मंडल को बेल्ट, नीलम देवी को बेंच, शंकर राम को साइकिल पंप चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

