प्रतिनिधि, अमौर . अमौर विधानसभा के चुनाव ऑब्जर्वर वी शनमुगम ने शनिवार को अमौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. मतदान की तैयारी व मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था तथा मतदान कर्मियों के लिए ठहरने की स्थिति का जायजा लिया. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लोगों को जागरूक किया. ऑब्जर्वर ने प्रखंड के मध्य विद्यालय मच्छटा के 04 बूथ, मध्य विद्यालय बेलगच्छी के 02 बूथ, मदरसा कोचेली के 02 बूथ, मध्य विद्यालय भौकरी बसतपूर के 02 बूथ सहित अन्य कई बूथों का निरीक्षण किया. निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्र पर पानी, बिजली, शौचालय, रैम्प और रोशनी की उचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए . कहा कि आदर्श आचार संहिता के पालन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की भी समीक्षा की. इस दौरान उनके साथ प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजा राम पंडित, अंचल अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, पीओ धीरज कुमार, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार , सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

