39.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कृषि काॅलेज ने वृद्धाश्रम के बुजुर्ग को सम्मानित, किया पौधरोपण

किया पौधरोपण

Audio Book

ऑडियो सुनें

पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि काॅलेज की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पॉलिटेकनिक चौक स्थित वृद्धाश्रम में चैत्र मास शुक्लपक्ष के षष्ठी तिथि के पावन अवसर पर सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कृषि काॅलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों ने आम के उन्नत किस्मों का वृक्षारोपण किया गया. इस अवसर पर कृषि काॅलेज की ओर से सभी वृद्धों सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कृषि काॅलेज के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार महतो ने वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के साथ संवाद किया और वृद्धजनों को हर संभव सहायता काभरोसा दिलाया. वृद्धों के साथ उन्होंने आत्मीयता के कुछ क्षण साझा कर उनके सुख समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. आश्रम निवासी वृद्धों के सम्मान में कृषि काॅलेज द्वारा कुल 97 वृद्धजनों अंगवस्त्र प्रदान किए गये. इनमें 41 पुरूष एवं 56 महिला शामिल हैं. वृद्धजनों को विभिन्न प्रकार के फल, मखाना, रामचरित मानस, हनुमान चालीसा भेंट किया, ताकि वृद्धजन अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में धार्मिक कार्यों में लगाकर शेष जीवन को शांतिमय बनाये रखें. इसी कड़ी में वृद्धाश्रम के निवासियों ने इस नेक पहल के लिए भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर डॉ. आशीष रंजन, डॉ. एस.आर.पी. सिंह, डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. रवि रंजन, डॉ. रूबी साहा, डॉ. जय प्रकाश, डॉ. पंकज मंडल, डॉ. मीनू मोहन, अकांक्षा, डॉ. विकास कुमार, डॉ. अमरेन्द्र कुमार, डॉ. नुदरत संजीदा अख्तर, डॉ. कंचन भामिनी, स्नेहा, डॉ. बालकृष्ण, डॉ. चेतना सीके, बिनोद कुमार झा सहायक नियंत्रक, नवीन लकड़ा, अनिल दास, श्रवण कुमार, सुरेन्द्र कुमार इत्यादि ने इस सेवा कार्यक्रम में शिरकत की. वृद्धाश्रम की संचालिका ममता सिंह, रणधीर शर्मा क्षेत्र समन्वयक तथा रेणु कुमारी कार्यालय सहायिका ने महाविद्यालय द्वारा आयोजित सेवा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel