12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22279 अवैध लॉटरी टिकट के साथ आठ कारोबारी गिरफ्तार

64930 रूपये,एक कार व तीन बाइक जब्त

64930 रूपये, एक कार व तीन बाइक जब्त पूर्णिया. पुलिस टीम ने के हाट थाना क्षेत्र के हनुमानबाग स्थित एक घर में छापेमारी कर अलग-अलग स्टेट के कुल 22279 अवैध लॉटरी टिकट बरामद कर आठ कारोबारी को मौके पर गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने छापेमारी में 64930 रूपये,एक कार एवं तीन बाइक को जब्त कर लिया. केहाट थाना के गश्ती पुलिस को रविवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि हनुमान बाग, प्रभात कॉलोनी में राकेश रंजन उर्फ सन्नी पश्चिम बंगाल से चार पहिया वाहन से लॉटरी लाता है. वह अपने घर में कुछ लोगों के साथ साझेदारी में लॉटरी को बाइक से बेचने का कारोबार करता और करवाता है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम जब हनुमान बाग, प्रभात कॉलोनी स्थित राकेश रंजन उर्फ सन्नी के घर पहुंची, तो देखा गया कि कुछ व्यक्ति घर में उपस्थित हैं, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गया. पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम सदर थाना क्षेत्र के रामबाग प्रोफेसर कॉलोनी, वार्ड 30 के राकेश रंजन उर्फ सन्नी, सहायक खजांची थाना क्षेत्र के बाड़ी हाट के नया टोला वार्ड 21 का सुनील पासवान,प्रभात कॉलोनी वार्ड 21 का महेश बहादुर,सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के पररिया का दिलखुश कुमार,रामबाग का सूरज कुमार, मीरगंज थाना के घरारी का उज्ज्वल कुमार, सहायक खजांची थाना क्षेत्र के आजाद नगर माधोपाड़ा, वार्ड 28 मो बेताब आलम एवं लालखान टोला, वार्ड 42 का मो हुसैन बताया. पकड़ाये सभी व्यक्त्तियों की विधिवत तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 22,279 लॉटरी टिकट, 09 मोबाईल, नकद 64,930 रूपये एवं घर के बाहर लगी एक कार एवं तीन बाइक बरामद किया गया. इसके बाद सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel