भवानीपुर. राजद के प्रदेश महासचिव आमोद मंडल की ओर से आज बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में ईद मिलन समारोह होगा. प्रदेश महासचिव आमोद मंडल ने बताया कि इसका मकसद सौहार्द और भाइचारा कायम रखना है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो समद ने बताया कि इस तरह का ईद मिलन समारोह पहली बार हो रहा है. इससे पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. तैयारी को लेकर प्रखंड महासचिव शमशेर आलम, मोहम्मद निसार, जिला उपाध्यक्ष जमशेद आलम, हारून रशीद, जनप्रतिनिधि मासूम अहमद आदि तत्पर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

