10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिलिंग चैंपियनशिप में पूर्वी चंपारण को मिला विनर का खिताब, सिवान बना रनर

सिवान बना रनर

17 वीं स्टेट साइकिलिंग प्रतियोगिता

प्रतियोगिता के सभी वर्गों में पूर्णिया साइक्लिस्टों ने किया दमदार प्रदर्शन

पूर्णिया. पूर्णिया में आयोजित दो दिवसीय 17वीं स्टेट साइकिलिंग प्रतियोगिता का विनर पूर्वी चंपारण और सिवान को रनन का खिताब मिला. हालांकि प्रतियोगिता के सभी वर्गों में पूर्णिया साइक्लिस्टों ने दमदार प्रदर्शन किया. पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को व्यक्तिगत एवं सामूहिक रेस 10,16,20, एवं 30 किलोमीटर के रेस में शामिल प्रतिभागियों में एक विजेता एवं दो उप विजेता, बालक एवं बालिका वर्ग में जूनियर, सब जूनियर, एवं सीनियर यूथ को सम्मानित किया गया. यूथ बालिका, व्यक्तिगत स्पर्धा, 10 किलोमीटर में प्रथम स्थान सुप्रिया कुमारी (पूर्वी चंपारण), द्वितीय स्थान गया जी की रजनी कुमारी एवं तृतीय स्थान पूर्वी चंपारण की शालिनी कुमारी को मिला. सब जूनियर बालिका वर्ग में पूर्वी चंपारण की सृष्टि कुमारी प्रथम, कटिहार की सीमा द्वितीय एवं पूर्णिया की रानी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. जूनियर बालिका वर्ग में सारण की सुहानी कुमारी प्रथम, पूर्णिया की शालिनी कुमारी द्वितीय एवं सिवान की गुड़िया कुमारी तृतीय स्थान पर रही.यूथ बालक वर्ग में पूर्वी चंपारण के ऋतिक कुमार प्रथम, रोहतास के प्रिस कुमार द्वितीय एवं पूर्णिया के अंशुमन झा तृतीय स्थान पर रहे.पूर्णिया के आर्यण सिंह प्रथम

बालक सब जूनियर वर्ग में पूर्णिया के आर्यण सिंह प्रथम, सिवान के नीरज कुमार द्वितीय एवं पूर्वी चंपारण के शौर्य कुमार तीसरे स्थान पर रहे. बालक जूनियर वर्ग के 20 किलोमीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में सिवान के साहसी यादव प्रथम, पूर्वी चंपारण के दीपक कुमार द्वितीय एवं पूर्णिया के आर्यण तेजश तृतीय स्थान पर रहे. बालक एलाइट वर्ग के 30 किलोमीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में गया जी के प्रह्लाद कुमार प्रथम, पूर्णिया के मयंक राज द्वितीय एवं कैमूर के नितीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे.

पूर्णिया की रानी कुमारी को मिला द्वितीय स्थान

यूथ बालिका वर्ग के 10 किलोमीटर सामूहिक रेस में पूर्वी चंपारण की सुप्रिया कुमारी प्रथम, पूर्वी चंपारण की शालिनी कुमारी द्वितीय एवं गया जी की रजनीकांत तृतीय स्थान पर रही. सब जूनियर बालिका वर्ग 16 किलोमीटर सामूहिक रेस में पूर्वी चंपारण की श्रृष्टि कुमारी प्रथम, पूर्णिया की रानी कुमारी द्वितीय एवं कटिहार की सीमा कुमारी तृतीय स्थान पर रही.

सारण की सुहानी कुमारी प्रथमजूनियर बालिका वर्ग 20 किलोमीटर सामूहिक रेस में सारण की सुहानी कुमारी प्रथम, सिवान की गुड़िया कुमारी द्वितीय एवं पूर्वी चंपारण की प्रियांशु कुमारी तृतीय स्थान पर रही. एलाइट बालिका वर्ग के 30 किलोमीटर सामूहिक रेस में सारण की सुहानी कुमारी प्रथम, पूर्वी चंपारण की प्रियांशु कुमारी द्वितीय एवं सिवान की गुड़िया कुमारी तृतीय स्थान पर रही. पूर्णिया के अंशुमन झा रहे तृतीय स्थानयूथ बालक 10 किलोमीटर सामूहिक रेस में पूर्वी चंपारण के ऋतिक कुमार प्रथम, रोहतास के प्रिस कुमार द्वितीय एवं पूर्णिया के अंशुमन झा तृतीय स्थान पर रहे.सब जूनियर बालक वर्ग के 10 किलोमीटर सामूहिक रेस में पूर्वी चंपारण के शौर्य कुमार प्रथम, सिवान के नीरज कुमार द्वितीय एवं पश्चिम चंपारण के दशरथ कुमार तृतीय स्थान पर रहे.

पूर्वी चंपारण के दीपक कुमार प्रथमजूनियर बालक वर्ग के 20 किलोमीटर सामूहिक रेस में पूर्वी चंपारण के दीपक कुमार प्रथम, सिवान के शशि यादव द्वितीय एवं सिवान के किशन कुमार तृतीय स्थान पर रहे. एलाइट बालक वर्ग के 30 किलोमीटर सामूहिक रेस में कैमूर के विकास कुमार सिंह प्रथम, गया जी के प्रह्लाद कुमार द्वीतिय एवं कैमूर के नितीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार के संध्या प्रतिभागियों के लिए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मीना सिंह एवं टीम के कुशल नेतृत्व में किया गया था जो बहुत ही प्रशंसनीय रहा. पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नवीन सिंह एवं सचिव विजय शंकर सिंह, स्टेट साइकिलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य, उपाध्यक्ष डाक्टर आलोक कुमार, सचिव कौशल विकास सिंह तथा नेपाल के कृष्णा दाई एवं सुमित कुमार का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel