इस दफा आइएफएस की परीक्षा में हासिल किया 26वां रैंक पूर्णिया. स्थानीय रामबाग स्थित प्रोफ़ेसर कॉलोनी रोड नंबर 5 पारसमणि पथ निवासी अमित कुमार आइएफएस की परीक्षा में 26वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. इससे पहले अमित हाल ही में यूपीएससी में 729 रैंक लाये थे. आइआइटी क्वालीफाई करने के बाद इन्होंने विदेश में नौकरी की फिर भारत आकर तैयारी शुरू की. इस बीच बीपीएससी क्वालीफाई कर बतौर डीएसपी स्पेशल ब्रांच में तैनात रहे और फिर यूपीएससी क्रैक कर जिले का नाम रौशन किया. इस बार उन्होंने अपने परिवार सहित जिले का एक बार फिर से नाम रौशन किया है. श्री अमित ने इस दफा संघ लोक सेवा आयोग के आइएफएस की परीक्षा में 26वां रैंक हासिल किया है. अमित को मिल रही लगातार सफलता से पूरे परिवार सहित उनके सभी जानने वालों में ख़ुशी की लहर है. पूर्णिया उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने अमित की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि अमित के पिता स्व विनोद नारायण के साथ उनके गहरे ताल्लुकात थे. उन्होंने अमित को बचपन से देखा है सभी भाई बहन पढने लिखने में हमेशा अव्वल रहे हैं और अच्छी शिक्षा हासिल कर सभी आगे बढ़ रहे हैं. अमित ने अपने घर परिवार के साथ साथ इस जिले का भी नाम रौशन किया है. भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह प्रदेश राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सचिव उमेश प्रसाद यादव ने भी डीएसपी अमित कुमार को आइएफएस 2024 की परीक्षा पास करने पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि माता-पिता और गुरु का आशीर्वाद जिसे मिल जाता है उसे सभी क्षेत्रों में सफलता ही सफलता मिलती रहती हैं. यादव ने कहा यूपीएससी परीक्षा, पुन: आइएफएस की परीक्षा में 26 वां रैंक लाकर अमित ने साबित कर दिया कि मेहनती और लगनशील छात्र के लिए मंजिलें दूर नहीं रहती हैं, कोई भी होनहार छात्र अपनी लगनशीलता और परिश्रम के बल पर सर्वत्र सभी क्षेत्रों में सफलता का परचम लहरा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है