भवानीपुर.रूपौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर नगर पंचायत में नाला के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. रुपौली विधायक शंकर सिंह ने बताया कि भवानीपुर मुख्य बाजार की स्थिति थोड़ी सी बारिश के बाद नारकीय हो जाती थी. इसे मैंने विधानसभा में रखकर नाला निर्माण के कार्य की स्वीकृति प्राप्त की. उन्होंने बताया अप्रैल से मई महीने के बीच नाला निर्माण हेतु संविदा निकाली जाएगी. 9 करोड़ 23 लाख की लागत से भवानीपुर नगर पंचायत के मुख्य बाजार के नाला का निर्माण किया जाएगा. विधायक श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र की जनता की लंबी अवधि से नाला निर्माण की मांग थी जिसे मैंने अथक प्रयास से सरकार से मंजूरी दिलाने का काम किया है .जल्द ही नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. बाजारवासियों ने साधुवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है