पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने परीक्षा विभाग में एक और पदाधिकारी को नियुक्त किया है. डाॅ. देवाशीष डांगर, असिस्टेंट प्रोफेसर, गणित विभाग, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज को विवि पीजी गणित विभाग में प्रतिनियोजित किया गया है. इसके साथ ही असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन टू का दायित्व भी वहन करेंगे. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के निर्देश पर कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने इस आशय की अधिसूचना जारी की. गौरतलब है कि हाल में ही विवि प्रशासन ने परीक्षा नियंत्रक के कार्यों का दायित्व पीजी इतिहास विभाग के प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को सौंपा है. अब उनके सहयोग के लिए नयी टीम बनायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है