चिकित्सकों ने ओपीडी में काला बिल्ला लगाकर किया अपना विरोध दर्ज पूर्णिया. बीते दिनों जीएमसीएच में हुई घटना को लेकर चिकित्सकों ने भारी रोष जताया है. हालांकि अब यह मामला पुलिस प्रशासन के बीच भी जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए जा चुका है वहीं आये दिन चिकित्सकों पर हो रहे हमले और चिकित्सकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर उड़ाई गई अफवाह के विरोध में मंगलवार को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने ओपीडी में काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज किया. चिकित्सकों की मांग है कि दोषी व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई हो, इसके अलावा चिकित्सकों ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले यूट्यूबर पर भी कारवाई की मांग की है. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ पूर्णिया शाखा के सचिव डॉ. विकाश कुमार ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पहले से ही चिकित्सकों पर हमला आम बात थी और अब तो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर चिकित्सकों के मान सम्मान पर हमला किया जा रहा है. उन्होंने कहा चिकित्सक उपलब्ध संसाधनों से किसी भी व्यक्ति की जान बचाने की हर संभव कोशिश करते हैं लेकिन यह भी संभव नहीं कि हर बार वह सफल ही हो जायें अगर मरीज की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु का जिम्मेवार चिकित्सकों को ठहराना उचित नहीं है कोई भी चिकित्सक किसी भी मरीज की जान बचाने की शत प्रतिशत गारंटी नहीं दे सकता. अपनी मांगों को दुहराते हुए सभी चिकित्सकों ने एक स्वर में कहा कि उन सब की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए साथ ही दोषी व्यक्तियों पर कारवाई हो अन्यथा चिकित्सक आंदोलन को बाध्य होंगे. इस मौके पर डॉ. तारकेश्वर कुमार, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. राजेश भारती, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. कनिष्क कुणाल, डॉ. अपराजिता, डॉ. अभिषेक गुंजन आदि ने विरोध जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

