पूर्णिया. कड़ाके की ठंड के बीच पूर्णिया के डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत ने मरंगा स्थित वृद्धाश्रम ‘सहारा’ में रह रहे वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया. कम्बल वितरण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी लोगों से रूबरू होकर वृद्धाश्रम भवन में उपलब्ध सुविधाओं यथा भोजन, पानी, स्वास्थ्य, चिकित्सा सुविधा इत्यादि के बारे में गहन जानकारी ली गयी. वृद्धाश्रम के कुछ लाभुकों द्वारा पानी की समस्या के बारे में जिला पदाधिकारी को बताया गया. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता को त्वरित शौचालय एवं पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. मौके पर उपस्थित अधीक्षिका को वृद्धाश्रम में नियमित रूप से साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित अमरेश कुमार, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पूर्णिया को निर्देशित किया गया कि जिन लोगों का पेंशन नहीं मिला है,उन्हें नियमानुसार पेंशन दिलाने हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करें. जिला पदाधिकारी द्वारा वृद्धाश्रम भवन के विभिन्न कमरों का अवलोकन किया गया. मौके पर सीसीटीवी नहीं पाये जाने के कारण तुरंत सीसीटीवी लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया. निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारीगण,अमरेश कुमार, सहायक निदेशक,जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, वृद्धाश्रम के अधीक्षिका एवं संबंधित कर्मीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

