10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करें न्यायालय से जुड़े मामलों का निष्पादन : डीएम

समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई.

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये कई दिशा-निर्देश

राजस्व महाअभियान के कार्यों में गति लाने पर दिया गया ज्यादा जोर

पूर्णिया. समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में राजस्व महा अभियान के कार्यों में गति लाने एवं न्यायालय एवं जन शिकायतों के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश डीएम अंशुल कुमार ने दिया. डीएम श्री कुमार ने बैठक में एसआईआर के तहत विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर एएसडी की सूची निर्वाचकों के समक्ष विधिवत प्रदर्शित करने का भी निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम श्री कुमार ने क्रमवार रूप से न्यायालय के मामलों, राजस्व महा अभियान की समीक्षा, खेल क्लब के गठन की समीक्षा, जिला भू-अर्जन कार्यालय के कार्यों के साथ शिक्षा विभाग, पीएचईडी के कार्यों की समीक्षा की और कई अहम निर्देश दिए. इस दौरान विद्युत, मानवाधिकार आयोग, सिपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड से संबंधित गतिविधियों की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गयी. एसआईआर के कार्यों की समीक्षा के क्रम में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे निर्वाचक जिनका नाम वर्ष 2025 (प्रारूप प्रकाशन के पूर्व) की निर्वाचक सूची में शामिल है पर दिनांक एक अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में नाम शामिल नहीं है, वैसे सभी निर्वाचकों की सूची संबंधित विधानसभा वार मतदान केंद्रों पर कारण सहित क्रमशः मृत, स्थाई रूप से हस्तांतरित, अनुपस्थित, दोहरी प्रविष्टि के साथ संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्राप्त आपत्ति का निराकरण त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें.

डोर टू डोर जाकर उपलब्ध कराएं जमाबंदी फॉर्म

राजस्व महा अभियान की समीक्षा के दौरान डीएम श्री कुमार ने अधिकारियों को माइक्रो प्लान के अनुसार डोर टू डोर जाकर संबंधित रैयतों को जमावंदी फॉर्म उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और कहा कि इस राजस्व महा अभियान में यदि कोई भी संबंधित कर्मी अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी कड़ी कार्रवाई करेंगे. बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर सभी कोषांगों का गठन एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था के साथ-साथ नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निर्देश दिया गया.

शीघ्र उपलब्ध कराएं खेल क्लब का प्रतिवेदन

खेल क्लब के गठन की समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी बनमनखी, भवानीपुर, श्रीनगर धमदाहा, पूर्णिया पूर्व एवं बैसा को खेल क्लब के गठन से संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भू-अधिग्रहण से संबंधित मुआवजा के भुगतान की अग्रेत्तर कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे, जबकि अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel