10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोशी स्नातक निर्वाचन को ले प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए कई निर्देश

कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव

पूर्णिया. कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली की तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक की गई. बैठक में उपस्थित कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में आयुक्त श्रीकुमार द्वारा जिला-वार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी. इस दौरान आयुक्त श्री कुमार द्वारा जिलावार एईआरओ एवं संबंधित पदाधिकारी के स्तर से प्राप्त आवेदन पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गयी. समीक्षा के उपरांत आयुक्त श्री कुमार द्वारा कईआवश्यक दिशा निर्देश दिए गये. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में एईआरओ एवं संबंधित पदाधिकारी के स्तर से त्वरित गति से अनुवर्ती कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि यदि आवेदक का आवेदन व्यक्तिगत तौर से प्राप्त होने की स्थिति में प्रावधान के तहत अधिकारी आवेदन के साथ प्रस्तुत किये गये डिग्री/डिप्लोमा प्रमाण पत्र/मार्कसीट या अपेक्षित दस्तावेज की जांच करें और स्वयं संतुष्ट होने के पश्चात ‘मूल से सत्यापित किया और सही पाया गया’ या ‘मूल से सत्यापित किया गया और सही नहीं पाया गया-निरस्त किया गया’ लिखेंगे. कहा गया कि इसलिए अधिकारी को पूर्णकालिक रूप से बिहार विधान सभा चुनाव से संबंधित निर्वाचन कोषांग में संबद्ध किये जाने से कोशी स्नातक निर्वाचक नामावली की तैयारी से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इस लिहाज से संबंधित अधिकारी को बिहार विधान सभा चुनाव से संबंधित निर्वाचन कार्य से मुक्त करते हुए सभी को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कोशी स्नातक निर्वाचक नामावली की तैयारी के लिए निदेशित किया जाए. कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के इन सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय से संबंधित आगत शाखा से यह प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लेना है कि ‘कोई भी फॉर्म-18 आवेदन पत्र आगत शाखा में प्राप्त नहीं हुआ है. यदि प्राप्त हुआ है तो उसे पंजी में विधिवत् रूप से संधारित कर लिया गया है तथा संबंधित पदाधिकारी को हस्तगत करा दिया गया है.’ इससे संबंधित अगली बैठक कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी जिलों के नोडल पदाधिकारियों के साथ प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, पूर्णिया में होगी. उक्त बैठक में सभी नोडल पदाधिकारियों को अपने जिले के प्रत्येक प्रखंड के दो-दो अभिलेख के साथ भाग लेने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel