जानकीनगर. चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने प्रमुख छठपोखर घाटों का जायजा लिया.उन्होने प्रमुख छठघाट क्रमशः शुभुक लाल सावित्री महाविद्यालय पोखर, खूंट गांव छठपोखर, चकमका छठपोखर घाटों पर छठव्रतियों के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा नदियों और पोखर छठघाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति और गहरा पानी में बेरिकेडिंग करने का निर्देश दिया ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं घट सके.छठव्रतियों के चेंजिंग रूम बनवाने का भी निर्देश दिया. उन्होने बताया कि पर्याप्त संख्या में महिला और पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सहायक विद्युत अभियंता बनमनखी मिंटू कुमार रजक ने 33केवी,11 हजार एवं एलटी नंगा तार के नीचे छठपूजा नहीं करने की अपील की.इस मौके पर चकमका ओपी प्रभारी विवेक कुमार, रूपेश्वरी ओपी प्रभारी कुमारी अनुष्का रानी सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

