बायसी. प्रखंड के श्रीपुर मल्लाहटोली पंचायत के आठ नंबर वार्ड में पंचायत सरकार भवन निचले क्षेत्र में बनने से ग्रामीणों में काफी असंतोष है . जानकारी के अनुसार भवन निर्माण विभाग एवं पंचायती राज विभाग की ओर से 2 करोड़ 86 लाख 71 हजार 954 रुपये की राशि से पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है . पंचायत सरकार भवन संवेदक मणिकांत सिंह द्वारा बनाया जा रहा है . ग्रामीण मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद इकरामुल आदि ने बताया कि जहां निर्माण हो रहा है वहां बरसात के समय में 8 से 10 फीट पानी लगा रहता है . जबकि अभी थोड़ी सी बारिश होने पर यहां 4 फीट पानी लग चुका है . पंचायत सरकार भवन केवल चार से पांच फीट ऊंचा बनाया जा रहा है . बरसात के दिनों में इसके जलमग्न होने की आशंका है. ग्रामीण हामिद , मोहम्मद तुल्ला ,मोहम्मद रफीक ,मंसूर अली , जफर अली आदि ने प्रशासन से पंचायत सरकार भवन ऊंचा करने की मांग की है . इस बारे में अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोसी से पूछने पर बतायी कि प्राक्कलन के अनुसार निर्माण होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

