12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत की विकास यात्रा में महिलाओं के योगदान पर हुआ बौद्धिक मंथन

गुलाबबाग शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में सप्तशक्ति संगम आयोजित

गुलाबबाग शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में सप्तशक्ति संगम आयोजित

नारी जागरण व संस्कार संरक्षण को ले आयोजित कार्यक्रम में चली कर्तव्य चर्चा

पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग स्थित विद्या भारती, लोक शिक्षा समिति बिहार से सम्बद्ध शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम 2025 का आयोजन नारी जागरण एवं संस्कार संरक्षण के उद्देश्य से किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण और नगर क्षेत्र से दो सौ से अधिक महिला अभिभावकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुरुआत सप्तशक्ति संगम की विभाग संयोजिका सह कार्यक्रम अध्यक्ष सोनीका साहा, बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या सरोज कुमारी, शिशु मंदिर थाना चौक प्रधानाचार्या मोनिका कुमारी, आचार्या काजल सिन्हा, प्रभारी प्रधानाचार्या माधवी झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया. कार्यक्रम का संचालन आचार्या अमिता प्रियम्बदा ने किया. अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व शॉल देकर किया गया. इस अवसर पर वर्तमान स्थिति में भारत की विकास यात्रा में महिलाओं के योगदान पर फोकस किया गया. प्रस्तावना में प्रधानाचार्या सरोज कुमारी ने कहा कि हमारी बेटियां और बहनें घर की एक गहना की तरह हैं जिसे संजोकर कर रखने की आवश्यकता है. माधवी झा ने कुटुम्ब प्रबोधन में कहा कि हम सभी माताओं को अपने संतान के प्रति कर्तव्य का सही से निर्वहन करना चाहिए. हम सबको इसकी भी समीक्षा करनी चाहिए कि हम कल क्या थे और आज क्या हो गए. आचार्या काजल सिन्हा ने देश के विकासार्थ महिलाओं के योगदान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की. प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने कहा कि बिहार की धरती जन्म और मोक्ष देने वाली है. प्रधानाचार्या मोनिका ने सभी का आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel