जलालगढ़. कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में शनिवार को 16 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति एसएसी की बैठक हुई. इसके माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र के विशेष उपलब्धियों व प्रगति प्रतिवेदन जनवरी 2024 से फरवरी 2025 और प्रक्षेत्र परीक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण, प्रशिक्षण कार्यक्रम, वार्षिक कार्ययोजना, बीज व पौध उत्पादन के साथ-साथ केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व परियोजना की समीक्षा की गई. साथ ही किसानों से जुडी सभी तकनीकी समस्याओं एवं उसके तकनीकी समाधान पर प्रगतिशील कृषकों की उपस्थिति में चर्चा की गई. मौके पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर के सोहाने ने सभी विषयों व कार्यक्रमों की क्रमवार समीक्षा की. मौके पर भोपाशा कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के सह अधिष्ठाता सह प्राचार्य डॉ दिलीप महतो, अग्रणी बैंक के प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, डीडीएम नाबार्ड मनोज कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी डॉ जयशंकर ओझा, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र डॉ हेमलता, सहायक निदेशक पौध संरक्षण जय किशन कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर आजाद, सहित बैंक प्रतिनिधि तथा कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ गोविन्द कुमार, डॉ संगीता मेहता, डॉ संतोष कुमार, डॉ आतिश सागर, डॉ राबिया परवीन, दयानिधि चौबे, डॉ एस पी विश्वकर्मा, संजय कुमार, अजीत चौधरी आदि मौजूद थे. कृषक समाचार का हुआ विमोचन मौके पर केवीके जलालगढ़ पूर्णिया द्वारा प्रकाशित कृषक समाचार, गरमा मूंग की खेती, एवं सरसो की खेती नमक लाइफिलेट का विमोचन किया गया. मौके पर जिले के प्रगतिशील किसान एफपीओ अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार उर्फ मुन्ना, रमन मिश्रा, शशि भूषण सिंह, कार्तिक किशोर एवं रावे के छात्र भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है