मंत्री लेशी सिंह ने जनता से की राजकीय मेला में भाग लेने की अपील
पूर्णिया. पूर्णिया जिलान्तर्गत केनगर प्रखंड अधीन मां कामाख्या देवी मंदिर में आयोजित मां कामाख्या महोत्सव राजकीय मेला में आगामी 03 अप्रैल गुरुवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं पूर्णिया जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल होंगे. दोनों के स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है. उक्त जानकारी देते हुए बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बताया कि मां कामाख्या महोत्सव राजकीय मेला को भव्यता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली बिहार सरकार कृतसंकल्पित है. श्रीमती सिंह ने बताया कि महोत्सव में कथावाचक रश्मि मिश्रा द्वारा 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक भागवत कथा का आयोजन निर्धारित है. वहीं 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन भक्तिमय संध्या जागरण की विभिन्न प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. श्रीमती सिंह ने बताया कि चार अप्रैल को गौपूजन गौपाल सम्मान कार्यक्रम होगा. वहीं पांच अप्रैल को महारूद्राभिषेक महादेव पूजन किया जाना है. 6 अप्रैल को कन्या पूजन तथा बनारस के तर्ज़ पर भव्य संध्या आरती किया जायेगा. रामलीला काली लीला आदि का भव्य प्रस्तुति किया जायेगा. तदोपरान्त 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे भव्य शोभा यात्रा निकालकर कलश विसर्जन किया जाना है. मंत्री श्रीमती सिंह ने आह्वान किया है कि मां कामाख्या महोत्सव राजकीय मेला में भाग लेकर पुण्य का भागी बनें.फोटो- 1 पूर्णिया 25- लेशी सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है