27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

उफरैल मध्य विद्यालय में डीईओ ने अपने हाथों से किया बच्चों का नामांकन

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित

Audio Book

ऑडियो सुनें

नामांकन पखवाड़ा के तहत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित

डीईओ ने किया विद्यालय परिदर्शन, शिक्षकों को दिए निर्देश

पूर्णिया. स्कूलों में नए नामांकन के लिए पिछले एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक बिहार सरकार द्वारा निर्धारित नामांकन पखवाड़ा के तहत शहर के उफरैल मध्य विद्यालय में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस पखवाड़े के आखिरी दिन नामांकन में तेजी लाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्र पहुंचे. उन्होंने विद्यालय में 16 बच्चों का नामांकन अपने हाथों से विद्यालय के नामांकन पंजी में किया. नामांकन के बाद डीईओ ने विद्यालय परिदर्शन किया और सभी शिक्षकों के साथ बातचीत की. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए बताया कि इस शिक्षा नीति में किताबी ज्ञान के अतिरिक्त बच्चों को बौद्धिक स्तर पर भी तैयार करना है. उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के साथ वाद-संवाद के लिए प्रेरित किया. डीईओ ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि एक डायरी तैयार करें. जिसमें प्रतिदिन यह नोट किया जाए कि आज शिक्षकों ने कितने बच्चों से बातचीत की. इससे बच्चें शिक्षक के प्रति अपनेपन का एहसास करेंगे और वह धीरे-धीरे शिक्षको को अपने मन की बात बताना भी आरंभ कर देगें. उन्होंने शिक्षकों से कहा वे अगली बार जब भी आएगें सभी शिक्षक ऐसी एक डायरी तैयार जरूर रखेंगे. वहीं डीईओ ने विद्यालय की राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका अर्चना की तारीफ करते हुए कहा कि इस विद्यालय की साज-सज्जा व विधि व्यवस्था काफी अच्छी है.ऐसा लगता है कि सभी शिक्षकों के साथ तालमेल भी बहुत अच्छा है. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार, राजीव रंजन भारती, अभिषेक पंकज, संजीव कुमार, चंदा कुमारी, मौसमी दत्त , सोनीकुमारी, पूजाकुमारी, विशाल शर्मा, शिव शंकर हालदार, अमित आनंद समेत छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel