पूर्णिया. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष और बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के सदस्य राकेश कुमार ने पूरे पूर्णिया प्रमंडल में अवस्थित एनएचएआई के टॉल टैक्स प्लाजा पर कर्मियों द्वारा आमजन के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार पर रोक लगाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है और शीघ्र जांच और कार्रवाई का आग्रह किया है. अपने ज्ञापन में जदयू नेता श्री कुमार ने कहा है कि पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया मे मंरगा,बारसोनी, अररिया मे अररिया, जोकीहाट, कटिहार मे रौतारा टॉल टैक्स प्लाजा का निर्माण कर टैक्स संग्रह करने के लिए प्राइवेट एजेंसी को अधिकृत किया गया है. उन्होंने कहा है कि प्राइवेट एजेंसी के कर्मचारी टैक्स लेने के नाम पर अमानवीय व्यवहार ही नहीं, मारपीट तक करते हैं. कर्मचारी का आचरण अपराधी जैसा होता है. अपने ज्ञापन में जदयू नेता ने कहा है कि यदि टौल का सिस्टम खराब है तो वेलोग अपने सिस्टम की बजाय गाड़ी वाले को दोषी बताते हैं. आपका फास्ट टैग काम नहीं कर रहा है, यह आरोप लगाकर अधिक पैसा मांगा जाता है और नही देने पर मारपीट पर भी फतर जाते हैं. जदयू नेता ने कहा है कि किसी टॉल प्लाजा पर कर्मचारी ड्रेस कोड और पहचान पत्र का उपयोग नही करते हैं. घटना के समय सीसीटीवी का लोकेशन बदल दिए जाने के कारण कोई सबूत नही मिल पाता है. कहा गया है कि सूचना देने पर संबंधित पुलिस वाले भी टॉल टैक्स वाले के साथ खड़े रहते हैं. कहा गया है कि एनएचएआई द्वारा निर्धारित सुविधा भी आम जन के लिए उपलब्ध नही है. श्रीकुमार ने कहा है कि टॉल टैक्स प्लाजा पर कार्यरत सभी कर्मचारी को पहचान पत्र और ड्रेस कोड अनिवार्य करने की आवश्यकता है. श्रीकुमार ने इस पत्र की प्रतियां अररिया, पूर्णिया, कटिहार व किशनगंज के जिलाधिकारियों को भी भेजी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

