10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटपाथ विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में बसाने की मांग

फुटपाथ विक्रेता संघ ने जिला प्रशासन से सभी फुटपाथ विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में बसाने की मांग की है और कहा है कि अतिक्रमण मुक्त अभियान से उनकी रोजी-रोटी का जुगाड़ मुश्किल हो गया है.

पूर्णिया. फुटपाथ विक्रेता संघ ने जिला प्रशासन से सभी फुटपाथ विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में बसाने की मांग की है और कहा है कि अतिक्रमण मुक्त अभियान से उनकी रोजी-रोटी का जुगाड़ मुश्किल हो गया है. संघ ने उच्च न्यायालय व विभागीय आदेश का सम्मान करते हुए सभी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में बसाने तक इस अभियान को तत्काल रोकने की मांग की है. फुटपाथ विक्रेता संघ ने इस बाबत डीएम समेत सभी अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है. यह जानकारी देते हुए शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि दिये गये ज्ञापन में नगर विकास व आवास विभाग के पत्र का उल्लेख करते हुए संपूर्ण राज्य में फुटपाथ विक्रेता जीविका संरक्षण व व्यापार विनीयमन अधिनियम 2014 लागू रहने की बात कही गयी है. इसमें नगर फुटपाथ विक्रय योजना तैयार कर फुटपाथ विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन स्थापित किये जाने और फुटपाथ विक्रेताओं को हटाने से पूर्व उन्हें बसाने का जिक्र भी है. ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में चिह्नित स्थानों पर वेंडिंग जोन से संबंधित शहरी फुटपाथ विक्रय समिति द्वारा प्रस्तावित वेंडिंग जोन की सूची पूर्व में ही उपलब्ध करा दी गयी है. उपलब्ध सूची को अनुमोदित करते हुए वेंडिंग जोन बनाने की स्वीकृति दी जाये, जिससे विभागीय व बिहार सरकार के आदेश का पालन हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel