जानकीनगर. पूर्णिया-सहरसा बड़ी रेलखंड के बीच जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर कोशी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव नहीं होने से चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में राजधानी पटना सहित अन्य प्रदेशों से आवाजाही करने वाले रेल यात्रियों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों ने बताया कि पटना आने-जाने के लिए इस रूट पर दो महत्वपूर्ण ट्रेन है. क्रमश: कोशी एक्सप्रेस एवं जनहित एक्सप्रेस ट्रेन है परंतु दोनों ही एक्सप्रेस ट्रेन में किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव यहां नहीं है. जबकि सरसी से अधिक राजस्व देनेवाला जानकीनगर रेलवे स्टेशन है लेकिन सरसी में जनहित एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव है. यात्रियों ने आगे बताया कि रात में भाड़े के वाहन से जान-जोखिम में डालकर जनहित एक्सप्रेस अथवा कोशी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए बनमनखी जंक्शन अथवा मुरलीगंज जाना पड़ता है.सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग, विकलांग, लड़कियों,युवत्तियो, महिलाओं को झेलनी पड़ती है. कोशी एक्सप्रेस एवं जनहित एक्सप्रेस ट्रेन में से किसी एक ट्रेन का ठहराव जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर होने से यहां लोगों को काफी सहूलियत होगी. पिछले कई वर्षो से जानकीनगर रेलवे स्टेशन कोशी एक्सप्रेस ट्रेन ठराराव की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

