रूपौली. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह बिहार शिक्षक एकता मंच के जिला संयोजक पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले के लगभग 66 प्रतिशत विशिष्ट शिक्षकों को जनवरी 2025 से वर्तमान माह तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है. ईद से पहले भुगतान की मांग की. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल, राजाराम पासवान, नीरज कुमार, शम्स तबरेज ,नरोत्तम कुमार ,अभिषेक पंकज, शकील आलम ,चंदन कुमार, मलिक कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

