प्रतिनिधि, बीकोठी. बीकोठी प्रखंड के सांसद प्रवक्ता त्रिभुवन कुमार ने रुपौली दक्षिण पंचायत में रूपेश्वरी ओपी अध्यक्ष सुष्मिता कुमारी से मिलकर लतरहा पंचायत और दिवराधनी क्षेत्र में नशे के धंधे पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता जतायी. इस क्षेत्र में बराबर गश्त की मांग की. ओपी अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि पुलिस अपना काम कर रही है. हमें जहां से सूचना मिलती है हम वहां तुरंत पहुंच जाते हैं. उसके बाद जो कार्रवाई विधिसम्मत होती है, हम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है