बीकोठी. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में प्रखंड डीलर संघ की बैठक डीलर श्याम सुंदर पोद्दार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में डीलरों ने गोदाम से कम अनाज मिलने और अनलोडिंग मजदूरी का भरपाई नहीं करने का मुद्दा उठाया. डीलरों ने आरोप लगाया कि गोदाम से बोरा बाद कर अनाज नही मिलता है जिससे डीलरों को प्रति बोरा 600 ग्राम अनाज कम मिलता है. वहीं अनलोडिंग की मजदूरी भी डीलरों को ही देनी पड़ रही है. निर्णय लिया गया कि 24 मार्च को पटना में आयोजित संघ की बैठक में इस मुद्दे को उठाए जायेगा. प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदार 24 मार्च को पटना में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. बैठक में विद्यानंद मेहता, नंदलाल पासवान,अमित कुमार,सचिन रंजन, दिनेश मेहता,शुभंकर सिंह,अनिता देवी,विवेक कुमार,अशोक कुमार,चमरू उरांव,उमेश पासवान,बिदेश्वरी ठाकुर,रामानंद पौद्दार, मो नईम आलम दिनेश साह, गिरधारी लाल दास समेत प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों डीलर उपस्थित रहे. फोटो. 17 पूर्णिया 18- बैठक में उपस्थित डीलर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है