15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 वीं बिहार राज्य साइकिलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ

बालक-बालिका साइक्लिस्टों ने दिखाया अपना दम

राज्य भर के सैकड़ों बालक-बालिका साइक्लिस्टों ने दिखाया अपना दम प्रतियोगिता में राज्य के 25 जिलों से करीब 250 साइक्लिस्ट ले रहे भाग पूर्णिया. रंगारंग कार्यक्रम के बीच 17 वीं बिहार राज्य साइकिलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हो गयी. पूर्णिया के बेलौरी में आयोजित समारोह में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के जिला पार्षद राजीव सिंह एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने संयुक्त रूप से हरी झंडा दिखाकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता में राज्य के 25 जिलों से तकरीबन 250 बालक एवं बालिका हिस्सा ले रहे हैं. शनिवार को प्रात: 6 बजे बालक एवं बालिका वर्ग के अलग-अलग वर्गों का 10 किलोमीटर दूरी का प्रतिस्पर्द्धा कराया गया. विजेता एवं उपविजेता की घोषणा रविवार को की जायेगी.इस मौके पर स्टेट साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव कौशल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य, लुइस,आफिसियल टेक्निशियन आशिष कुमार, टाइम किपर राहुल कुमार, मुसब्बर अहमद,ओम आदि मौजूद थे. उद्घोषक की भूमिका को राणा प्रताप सिंह थे. सुरक्षा व्यवस्था की कमान एनसीसी कैडेट, नागरिक सुरक्षा के सदस्य एवं पुलिस के जवान ने संभाल रखी थी.इस मौके पर कैनरा बैंक के एजीएम सुजीत कुमार, सहयोगी सुजीत, संतोष, रवि, पवन, पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य केजरीवाल, सचिव विजय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार, संयुक्त सचिव राणा प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी पवन कुमार पोद्दार, वरिष्ठ सदस्य एस के सरोज,परिमल सिंह पंकज श्रीवास्तव, आलोक लोहिया, अनिल लोहिया, सुनिल लोहिया, डाक्टर अंगद चौधरी, डाक्टर आलोक कुमार, डाक्टर सुजीत कुमार मिश्रा, डाक्टर आभा चौधरी, रूबी सिंह, शंशाक शेखर सिंह, राहुल, मुरारी सिंह, राजीव रंजन, विक्की,शंकर सिंह, अमरेन्द्र यादव, आशीष चौधरी, रितिक राज, तौफीक आलम, प्रमोद पंसारी, नन्दकिशोर सिंह, डाक्टर अनुराग मोहन, सुमन कुमार,राजू झा, शिवानी सिंह, रोहित, मधुकर जी,अक्षत , रौशन, सुमित, मोहम्मद अफसार, कन्हैया, अभिषेक, सौरभ,अमर सिंह, रोहित,दीपु, विजय,गोलू, अभिषेक, कुंदन, राजेश, शांतनु, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel