बैसा. सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनोजिया ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैसा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, पेशेंट वार्ड, प्रसव कक्ष, चिकित्सक व एएनएम ड्यूटी रोस्टर एवं सीएचसी की साफ- सफाई आदि का जायजा लिया. सीएस ने उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी व अस्पताल कर्मियों को दिशानिर्देश देते हुए अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को कहा. सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. जरूरत से भी डॉक्टर कम हैं. जब तक नए डॉक्टर नहीं आ जाते तब तक जो डॉक्टर हैं उनका नए रोस्टर बनाकर कर चिकित्सा कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रफी जुबैर, बीएचएम आलोक कुमार वर्मा, फार्मासिस्ट राजीव कुमार,पुष्पांकर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है