केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर के गंगा सागर तालाब घाट पर दीपावली बाद से ही लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. तालाब में गहरे पानी के किनारे बेरिकेटिंग की गयी पर महिलाओं के कपड़े चेंज करने के लिए महज तीन ही चेंजिंग रुम बनाये गये हैं. दूसरी ओर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव पाया गया. लोगों के लिए शुद्ब पेयजल, चलंत शौचालय, रौशनी सहित व्यवस्था नहीं होने पर काफी मुश्किलें झेलनी पर रही है. सुरक्षा को लेकर चम्पानगर थाना की पुलिस को पसीने छुटते नजर आये. उल्लेखनीय है कि गंगा स्नान को लेकर गंगा सागर तालाब से लेकर चम्पानगर बाजार तक मेला लगा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

