पूर्णिया.मरंगा थाना की गश्ती पुलिस ने देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार व्यक्ति सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सकरा पहाड़पुर निवासी अमरेंद्र यादव उर्फ बदलू बताया गया है.शुक्रवार को मरंगा थाना की पुलिस रात्रि गश्ती दल गश्ती के क्रम में एक टॉयर शोरुम, एनएच 31 के पास पहुंची थी. इस दौरान सड़क के किनारे फौजी ड्रेस पहना हुआ एक व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा. भाग रहे व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी ली गई, तो तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. बरामद देशी कट्टा एवं कारतूस को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इस संपूर्ण कार्रवाई में मरंगा थाना पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भूमिका प्रसंशनीय एवं सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

