23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवेशी चोरी मामले में अपराधी गिरफ्तार

मवेशी चोरी के मामले में आरोपित एक शातिर को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.

अमौर. मवेशी चोरी के मामले में आरोपित एक शातिर को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शातिर अभियुक्त मो सलाद्दीन साकिन धनगांवा, वार्ड 10, थाना जोकीहाट, जिला अररिया का निवासी बताया गया. अमौर थाना के सअनि रंजन कुमार ने जोकीहाट थाना पुलिस के सहयोग से धनगांवा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. इससे पूर्व इस मामले में मवेशी चोरी घटना में इस्तेमाल एक मैजिक वैन को पुलिस ने जब्त किया था. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में पशुपालक मो अख्तर पिता मो कुद्दुश, साकिन बाभनडोब, पंचायत ज्ञानडोव, थाना अमौर ने दिनांक 20.07.2025 को अमौर थाना कांड सं 314/25 के तहत मवेशी चोरी का मामला दर्ज कराया था. 16.072025 की रात करीब 12 बजे उसके घर से पांच गाय की चोरी कर ली गयी थी. खोजबीन के क्रम में छोटा लालटोली की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में उसकी पांचों गाय को एक ब्लू रंग के मैजिक वैन पर लाद कर ले जाते हुए देखा गया था. पता चला कि इस मवेशी चोरी घटना में मो इसराइल साकिन हरीपूर, अमौर सहित अन्य अज्ञात तीन-चार लोग शामिल थे. गिरफ्तार शातिर अभियुक्त मो सलाउद्दीन को थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel