महापौर ने किया 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का उद्घाटन पूर्णिया. नेवालाल चौक माघी कॉलोनी में ऑल वल्र्ड मां महारानी परिवार (ट्रस्ट) द्वारा आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का उद्घाटन रविवार की संध्या महापौर विभा कुमारी दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने भागवत भगवान से नगरवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. महापौर विभा कुमारी ने श्रीमद भागवत कथा के इस नौ दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित नेवालाल चौक, माघी काॅलोनी सहित आसपास के सभी स्थानीय लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि भागवत कथा भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है. श्रीमद्भागवत को हिंदुओं के 18 पुराणों में एक माना जाता है. इसके अनुसार श्रीकृष्ण देवों के देव हैं. कहते हैं कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से पापों से मुक्ति मिलती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. इससे जन्म-मरण, आत्मा-परमात्मा का ज्ञान तो होता ही है, जीवन में निराशा और नकारात्मकता के भाव नहीं आते हैं जो जीवन मे सफल होने के लिए आवश्यक हैं. महापौर ने कहा कि भागवत कथा मूल मंत्र सदाचार है. इसे अपनाने वाले पर ईश्वर की भी कृपा होती है. आप सदाचार का पालन करते हैं तो इससे धार्मिक, सामाजिक और लौकिक मर्यादा की स्थापना होती है. इस तरह के कथा के आयोजन का यह उद्देश्य होता है कि हम अपने जीवन में नैतिकता का पालन करें, अपने कर्तव्य का पालन करें, ऐसे सभी कार्यों से दूर रहें जो समाज की नजर में अनैतिक है. हम सदाचार के रास्ते पर चलकर ही समरस समाज का निर्माण कर सकते हैं. मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजीव कुमार मिश्रा, कृष्णा कुमार, प्रदीप जायसवाल, रंजन कुमार, प्रिंस कुमार सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. फोटो- 19 पूर्णिया 10- कार्यक्रम के मौके पर मौजूद महापौर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है